National News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ने की चुनौती दी है।
रविवार को हैदराबाद (Hyderabad) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए। 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ BRS नहीं, भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है। ओवैसी ने एक हफ्ते बाद राहुल पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस (Congress) बड़ी-बड़ी बातें करती है।
कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए। मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे। मजा आएगा।