Bollywood News: बचपन में करीब 12-13 साल की उम्र में बाइक चलाना सीख लिया था। 19 साल की उम्र तक पूरा भारत भ्रमण (toured the whole of India) कर लिया था। शायद यह शौक पापा से मिला। पापा भी बाइक के बहुत शौकीन हुआ करते थे।
फिल्म काय पो छे, वेब सीरीज (web series) ब्रीथ के अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) हाल ही में मोटरसाइकिल (motorcycle) से भारत भ्रमण कर मुंबई (Mumbai) वापस आए हैं। उनका कहना है कि देश के अलग-अलग हिस्सों की यह यात्रा यादगार रही। इस यात्रा (this journey) के दौरान उन्होंने प्रशंसकों, किसानों, ग्रामीणों, ट्रक ड्राइवरों (including fans, farmers, villagers, truck drivers.) समेत तमाम लोगों से बातचीत की।
वह हालिया रिलीज फिल्म सुखी (film Sukhi) में नजर आए हैं। उसके बाद पुणे हाईवे (Pune Highway) और मैं फिल्मों में नजर आएंगे। उसके अलावा वह वेब सीरीज दुरंगा (web series Duranga) के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़िए-