MP News: भारत सरकार (Government of India) सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आज देश के 74 शहरों में वयोश्री योजना (Vayoshree Scheme) के अंतर्गत चिन्हित वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण शिविर आयोजित किया गया।
इंदौर जिले (Indore district) में सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन सांसद कार्यालय पर संपन्न हुआ। आयोजित शिविर में कुल 302 हितग्राहियों को 1144 प्रकार की सामग्री जैसे चश्मे, वाकर, व्हीलचेयर, कमोड व्हीलचेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, स्टिक, बेशाखी आदि वितरित किये गये। वितरित की गई सामग्री की कुल लागत 12 लाख 45 हजार रुपए है। वरिष्ठजन उपकरण पाकर बेहद खुश हुए। प्रधानमंत्री की फोटो के सेल्फी पॉइंट पर जाकर फोटो ली।
सामग्री का वितरण एलिम्को कंपनी उज्जैन के सहयोग से सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (Social Justice and Disability Empowerment Department) इंदौर (Indore) द्वारा करवाया गया।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, डीडीआरसी की टीम, एलिम्को उज्जैन से बंशीलाल साकेत, नेहा अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए-
MP News: कोटवारों को सेवानिवृत्ति के समय मिलेंगे एक लाख रुपए; जानिए