Crime News: नकली सोना (fake gold) बेचने का लालच देकर एक सर्राफा व्यापारी का अपहरण (kidnapped ) करने वाले चार आरोपियों (accused) को कोतवाली पुलिस (Kotwali police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है।
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता सूर्यप्रताप यादव, रामकिशुन यादव, विगन पंडो और रमेश पंडो सभी निवासी कर्री पुलिस चौकी बलंगी बलरापुर छत्तीसगढ़ के हैं, जिनको पकड़ लिया गया है। गौरतलब है कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले सोने के बिस्किट सस्ते में बेचने का लालच देकर सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी का अपहरण कर लिया था और फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को अपकरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया था लेकिन सभी अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। जिनको कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों (accused) के पास से नकली सोने के बिस्किट (seized fake gold biscuits) और 62 हजार रुपए नकद जब्त किये हैं।
दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
एसपी यूसुफ कुरैशी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी फिर बरहपान क्षेत्र में घूमकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन इस बार पुलिस ने कोई गलती नहीं की और जैसे ही आरोपियों के बारे में सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नकली सोना बेचने की फिराक में घूम रहे चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
असली दिखाकर थमा देते थे नकली सोना
पकड़े गए चारों आरोपी शातिर बदमाश हैं। आरोपी पहले भोले-भाले लोगों को लालच के जाल में फंसाते थे। जब लोग सोना खरीदने के लिए राजी हो जाते थे तो जांच के लिए आरोपी असली सोना दिखाते थे, जैसे ही डील पक्की हो जाती थी तो पैसे लेने के बाद उसे नकली सोने की बिस्किट थमा देते थे। कोई व्यक्ति अगर नकली सोना लेने से मना करता था तो उसका अपहरण कर उसके परिजनों से फिरौती की मांग करते थे। पुलिस ने बताया कि गत दिनों आरोपियों ने सीधी जिले के खाम्ह गांव निवासी रामायण प्रसाद, रामप्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल को निशाना बनाया था। सभी लोग जब सोना खरीदने के लिए आए तो अपने साथ सोने की पहचान करने के लिए सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी को भी लेकर आए थे। जिसका आरोपियों ने अपहरण कर लिया था और फिरौती की मांग की थी।
नक्सल प्रभावित जंगल में बुलाकर करते थे सौदा
आरोपी इतने शातिर हैं कि वे भोले-भाले लोगों को सस्तेदाम पर सोना बेचने के लिए उन निर्जन स्थानों पर बुलाते थे, जो क्षेत्र नक्सल प्रभावित रह चुका है। नक्सल प्रभावित जंगल के रास्तों की जानकारी आरोपियों को बाखूबी है, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भाग निकलते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस टीम में सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते, कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी, एसआई उदय करिहार, अरविंद द्विवेदी, गुलाब सिंह, देवेंद्र, नीरज, विजय खरे, लक्ष्मीकांत साहू, शिवम सिंह, इस्लाम अंसारी, साइबर सेल से दीपक परस्ते, अमन जाटव, सोवाल वर्मा शामिल थे।
ये भी पढ़िए-
Crime News: बाल विवाह के घिनौने अपराध में एक ही परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार; जानिए खबर












