Coal india News: कोयला कामगारों की हड़ताल फिलहाल टली; जानिए

By
On:
Follow Us

Coal india News: कोल इंडिया (Coal india) के कोयला कामगारों की तीन दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल जो कि 5, 6, 7 अक्टूबर को पांचो यूनियन एचएमएस, बीएमएस, सीटू, इंटक, एटक द्वारा संयुक्त रूप से की जानी थी, फिलहाल वह हड़ताल (strike) कोल इंडिया चेयरमैन (Coal India Chairman) के आश्वासन से टलने की खबर सामने आई है।

दरअसल, ये जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को नई दिल्ली में कोल इंडिया लिमिटेड (Coal india Limited) प्रबंधन और पांचो यूनियन एचएमएस, बीएमएस, सीटू, इंटक, एटक नेताओं की वार्ता हुई। इस वार्ता को लेकर ये जानकारी सामने आ रही है कि सीआईएल चेयरमैन (cil chairman) पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया कि वे NCWA- XI को लेकर भारत सरकार (Indian government) से अनुमति प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

कोल इंडिया चेयरमैन (Coal India Chairman) ने ये भी आश्वासन दिया है कि हाईकोर्ट (High Court) में प्रबंधन भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। बताया गया है कि कोल इंडिया चेयरमैन (Coal India Chairman) ने कहा है कि मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

ऐसे में कोल इंडिया प्रबंधन (Coal India Management) से मिले आश्वासन पर पांचों श्रमिक संगठनों ने 5, 6, 7 अक्टूबर की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। सीआईएल प्रबंधन (Coal India Management) इस बीच कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाता है तो 12 अक्टूबर से तीन दिवसीय हड़ताल होगी।

ये भी पढ़िएMinistry of Coal: कोयला मंत्रालय का बना झरिया मास्टर प्लान; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV