Bollywood News: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूस विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। नाना पाटेकर (Nana Patekar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), अनुपम खेर और राइमा सेन स्टारर यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान भारत में वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद पर बनी है।
नाना पाटेकर (Nana Patekar), राइमा सेन (Raima Sen) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) स्टारर फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भारत कर सकता है। लव यू विवेक अग्निहोत्री जी। इस फिल्म को मैं पूरे 5 स्टार देता हूं।”
ये भी पढ़िए –
Bollywood News: Ranbir Kapoor के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं Alia Bhatt; जानिए