National News: भारत में ‘हरित क्रांति’ के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन; जानिए

By
On:
Follow Us

National Newsभारत की ‘हरित क्रांति’ के जनक एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) का 98 साल की उम्र में गुरुवार 28 सितंबर की सुबह को चेन्नई (Chennai) में निधन हो गया।

उनके परिवार में उनकी पत्नी मीना और तीन बेटियां सौम्या, मधुरा और नित्या हैं। स्वामीनाथन (MS Swaminathan) ने धान की ज्यादा पैदावार देने वाली किस्मों को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि भारत के कम आय वाले किसान ज्यादा फसल पैदा करें।

स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को 1971 में रेमन मैग्सेसे और 1986 में अल्बर्ट आइंस्टीन वर्ल्ड साइंस अवॉर्ड (Albert Einstein World Science Award) से सम्मानित किया गया था।

 

ये भी पढ़िए- National News: मणिपुर में जहां BJP ऑफिस जला, वही एरिया शांतिपूर्ण घोषित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV