Tech News: Blaupunkt ने लॉन्च किए 43 इंच QLED और 55 इंच Google TV; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Blaupunkt 55-inch Google TV में 55-इंच की 4K HDR10+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1.1 बिलियन कलर्स प्रदान करती है।

जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में दो प्रीमियम किफायती Blaupunkt 43-इंच QLED और 55-inch Google TV लॉन्च कर दिए हैं। ऑडियो की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 60W स्पीकर सिस्टम के साथ ट्रूसराउंड दिया गया है। यहां हम आपको Blaupunkt 43-इंच QLED और 55-इंच Google TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Blaupunkt 55-inch Google TV के कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt 43QD7050 की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 55CSGT7023 की कीमत 34,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़िए –

Tech News: iPhone 15 Pro के यूजर्स कर रहे ओवरहीटिंग की शिकायत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV