PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने (gold medal) पर 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम को बधाई (congratulated) दी है।
एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम का शूटिंग में असाधारण प्रदर्शन करते हुए एक और स्वर्ण! सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने अपनी सूक्ष्मता और कौशल (precision and skill) से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
मोदी ने कहा कि निशानेबाज (shooters) सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल (Arjun Singh Cheema and Shiva Narwal) ने अपनी सूक्ष्मता और कौशल (precision and skill) से पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
Another Gold in Shooting by our remarkable 10m Air Pistol Men's team at the Asian Games! Sarabjot Singh, Arjun Singh Cheema and Shiva Narwal have made the entire nation proud with their precision and skill. I congratulate them and wish them the very best for their future… pic.twitter.com/832D0UEl39
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2023
ये भी पढ़िए-
PM Modi: प्रधानमंत्री ने महिला डिंगी-आईएलसीए4 स्पर्धा को दी बधाई; जानिए