Crime News: दबंगों ने होटल मालिक-स्टाफ को जमकर पीटकर, मौके से फरार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के एक होटल में कार सवार दबंगों ने लाठी-डंडों व पिस्टल (sticks and pistols) के बल पर होटल संचालक और स्टाफ (hotel operator and staff) से जमकर मारपीट (fight that) की। होटल के बाहर से शुरू हुई मारपीट (fight that) अंदर रिसेप्शन तक पहुंच गई। जहां पर दबंगों ने पूरे स्टाफ के साथ मारपीट (fight that) की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

होटल संचालक ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी धर पकड़ के लिए टीमें जुटी हुई हैं। मारपीट (fight that) का वीडियो भी सामने आया है। घटना बुधवार शाम की है। दरसअल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी मॉल के डायमंड प्लाजा में हिविस्क्श होटल के बाहर खड़ी मालिक की कार में दबंगों ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए एक के बाद एक 3 बार टक्कर मार दी। जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद होटल के जीएम ने होटल मालिक हेमवन्त चौहान के पास फोन किया। इसके बाद हेमवन्त चौहान भी मौके पर पहुंच गए। पूरे होटल स्टाफ ने दबंगों से माफी मांगते हुए वहां से जाने की मिन्नत की, लेकिन उसके बाद भी दबंगों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां पर होटल संचालक व अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट (fight that) की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।होटल मालिक हेमवन्त चौहान ने बताया कि उन्होंने गौर सिटी मॉल में 26 सितंबर को होटल का उद्घाटन किया था, जिसमें भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित अन्य बीजेपी के नेता और उद्योगपति शामिल हुए थे।

उद्घाटन (inauguration) के एक दिन बाद ही दबंग द्वारा गाली-गलौज और मारपीट (Dabang abused and beat him) करते हुए होटल को बंद करने और जान से मारने की धमकी (close the hotel and kill him) दी गई।

ये भी पढ़िए-

Crime News: असम में लड़की की हत्या, फिर शव के साथ रेप; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV