Business News: साल 2019 से बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) अगले साल यानी 2024 से शुरू हो सकती है।
जालान कालरॉक कंसोर्टियम (Jalan Kalrock Consortium) ने शुक्रवार 29 सितंबर को बताया कि उसने एयरलाइन के रिवाइवल के लिए 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश पूरा कर लिया है। इस निवेश के साथ, JKC ने एयरलाइन का कंट्रोल लेने के लिए कोर्ट की ओर से अप्रूव किए गए 350 करोड़ रुपए के फाइनेंशियल कमिटमेंट (financial commitment) को पूरा कर दिया है। JKC ने कहा कि वो 2024 तक एयरलाइन शुरू करना चाहती है। लॉन्च डेट की घोषणा आने वाले हफ्तों में होगी। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) ने 28 अगस्त को जालान कालरॉक कंसोर्टियम को अपने ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपए का पेमेंट करने के लिए अतिरिक्त समय दिया था।
जेकेसी को पूरा पेमेंट 30 सितंबर तक करना था। 4 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई होगी।
ये भी पढ़िए – Business News: अकासा को बंद करनी पड़ सकती हैं उड़ानें, 43 पायलटों ने दिया अचानक इस्तीफा; पढ़िए












