National News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) में आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप (C-Vigil app) के माध्यम से कोई भी नागरिक जानकारी दे सकेगा। जानकारी मिलते ही आयोग द्वारा उस पर त्वरित कार्रवाई (immediate action) की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए सी-विजिल (cVIGIL) मोबाइल एप को तैयार कराया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई (immediate action) की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन (Chief Electoral Officer Rajan) ने बताया कि आचार संहिता (Code of conduct) के लागू होते ही यह एप सक्रिय हो जाएगा। 100 मिनट (100 minutes) के अंदर शिकायत का निराकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़िए-
National News: 905.46 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्धवहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण; जानिए खबर