National News: भारत सरकार (Government of India) के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ (Ministry of Health) एंड फैमली वेलफेयर (Family Welfare) के पोर्टल लिंक (portal link) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बना सकते है।
भारत सरकार (Government of India) के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर (Ministry of Health and Family Welfare) के पोर्टल लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard के माध्यम से आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बना सकते है। इस लिंक पर जाकर सर्वप्रथम आधार का ऑप्शन चुनना है आधार का ऑप्शन चुनने के बाद उसमें स्कीम पर PMJAY (पीएमजेएवाई)चयन कर, राज्य का चयन करे मध्यप्रदेश चुनेंगे तदुपरांत अपना आधार नंबर डालेंगे। आधार नंबर डालने के बाद जिस मोबाइल नंबर से आधार लिंक है उस पर ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज कर देंगे और संबंधित का आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बन जाएगा।
अगर उपरोक्त पोर्टल पर इच्छुकजन का नाम दर्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति में वे नजदीकी सीएससी सेंटर या लोक सेवा केन्द्र (public service center) में जाकर संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़िए-
National News: पशुपालकों को अल्पकालीन ऋण की किसान क्रेडिट कार्ड से सुविधा; जानिए कैसे?