Crime News: मुंबई (Mumbai) पुलिस (Police) ने 12 घंटे में अपहरण (kidnapping case) का मामला सुलझा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई (Mumbai) की मालवणी पुलिस (Malvani police) ने 18 महीने के बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझा लिया है और महिला अपहरणकर्ता (female kidnapper) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
गिरफ्तार महिला अपहरणकर्ता का नाम सोनम एस. साहू है। आरोपी 28 वर्षीय महिला बच्चों के पास पहुंची और उसने लड़की को 200 रुपये दिए और उसे कुछ स्नैक्स व बिस्कुट खरीदने के लिए कहा। जब लड़की चली गई, तो महिला ने कथित तौर पर बच्चे को उठाया और वहां से चली गई। इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया। शिकायत के बाद मालवणी पुलिस स्टेशन (Malvani police station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अधव ने एक क्रैक टीम का गठन किया, टेक-इंटेल को तैनात किया और टीम बमुश्किल 12 घंटों में आरोपी महिला (accused woman) तक पहुंचने में कामयाब रहे।
पुलिस (Police) ने कहा कि उसके बयान में बहुत सारी खामियां हैं और अपराध के पीछे के सटीक उद्देश्यों की जांच (investigated) की जा रही है।
ये भी पढ़िए-
Crime News: बंगाल के बर्दवान से किडनैप किया गया युवक जामताड़ा में बरामद; जानिए खबर