Crime News: पिटाई से बाइक सवार की मौत के बाद जयपुर के इलाके में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension Ramganj) फैल गया है।
रामगंज (Ramganj) और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज सुभाष चौक (Ramganj Subhash Chowk) और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं। मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजस्थान (Rajasthan) के रामगंज (Ramganj) और आसपास के इलाकों में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। दरअसल, 29 सितंबर को सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार देर रात उनमें से एक सवार लोगों के एक समूह ने दूसरे बाइक सवार इकबाल (Iqbal) की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मुस्लिम बहुल इलाकों (Muslim dominated areas) में कई दुकानें बंद हो गई है और मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए- Crime News: सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मौत; जानिए