Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में माफिया व भू- माफिया के खिलाफ यूपी पुलिस (land mafia in Uttar Pradesh) एक्शन में है। इन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलग- अलग तरकीब निकाल रही है।
इसी क्रम में अब अपराधियों की संपत्ति का पता लगाने से लेकर कुर्क करने के लिए ऑपरेशन जिराफ (Operation Giraffe) शुरू किया गया है। इसके जरिए माफियाओं की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त किया जाएगा। माफिया, भू-माफिया समेत अन्य अपराधी की नामी, बेनामी और अवैध संपत्ति का पता लगाकर कुर्क करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ (Operation Giraffe) शुरू किया है।
इसके तहत संगठित अपराध, माफिया और उनके गुर्गों पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। खासकर भू- माफिया (land mafia) के खिलाफ कार्रवाई होगी। तीनों जोन के डीसीपी (DCP) इसकी निगरानी करेंगे।
ये भी पढ़िए- Crime News: नांदेड़ पुलिस ने बॉलीवुड स्टाइल में भगोड़े को गोली मारकर पकड़ा; जानिए खबर