National News: 28 करोड़ रुपये लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का हुआ लोकार्पण; जानिए 

By
On:
Follow Us

National News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार देर शाम इंदौर (Indore) के पिपल्याहाना में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा नव-निर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल (swimming pool) का लोकार्पण किया।

आज लोकार्पित किया गया स्विमिंग पूल (swimming pool) अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार देश का पहला सिंक्रोनाइज स्विमिंग पूल (swimming pool) हैं। इस स्विमिंग पूल (swimming pool) में हाइविंग पूल, रेसिंग पूल, स्पलैश पूल अलग-अलग बनाए गए हैं। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक चैन्जिंग रूम, लॉकर रूम, वॉशरूम, स्टीम बाथ एवं सोना बाथ बनाए गए हैं। स्विमिंग पूल (swimming pool) परिसर में ही कैफेटेरिया एवं मल्टी जिम की व्यवस्था भी की जा रही है। यह फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्विमिंग (FINA) के नॉर्म्स अनुरूप तैयार किया गया प्रदेश का एक मात्र स्विमिंग पूल (swimming pool) है।

स्विमिंग पूल (swimming pool) 28 करोड़ रुपये की लागत राशि से निर्मित किया (constructed) गया है। इसकी दर्शक क्षमता (audience capacity) 1200 है।

 

ये भी पढ़िए-

National News: इंदौर में मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाई जायेगी – मुख्यमंत्री चौहान; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV