National News: प्रदेश के 1 लाख से अधिक युवा लेंगे इन खेलों में भाग; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

National News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए पैसों (money for the promotion of sports) की कमी नहीं होगी। प्रदेश के एक लाख से ज्यादा युवा (lakh youth) इन प्रतियोगिताओं में भाग (participate in these competitions) लेंगे।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दो लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं। स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programs) भी हुए। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएँ 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में होंगी। भोपाल में व्हालीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताईक्वाडो, टेनिस, क्याकिंग- कैनोइंग, रोइंग और तैराकी की प्रतियोगिताएँ खेली जाएगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स (Chess in Katni and Shooting and Athletics in Shivpuri) के मुकाबले होंगे। प्रदेश के एक लाख से ज्यादा युवा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक लाख से ज्यादा युवा (lakh youth) इन प्रतियोगिताओं में भाग (participate in these competitions) लेंगे।

ये भी पढ़िए-

National News: मुख्यमंत्री चौहान ने खेलों के लिए बजट को 1,000 crore तक बढ़ाने को कहा?; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV