Tech News: इस टैबलट को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से महज 15999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।
Tab M10 5G एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन (flat frame design) को स्पोर्ट करता है। यह सिंगल एबिस ब्लू कलर (single Abyss Blue color) में मौजूद है। कम कीमत में अगर बढ़िया परफॉरमेंस और धांसू फीचर वाला टैबलेट मिल जाए तो सोने पर सुहागा होगा। जुलाई में लेनोवो ने अपना बजट टैबलट Lenovo Tab M10 5G लॉन्च किया था। ये टैबलेट अब बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। Lenovo Tab M10 5G टैबलेट को फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे इंडिया में 24,999 में लॉन्च किया गया था।
इस ऑफर के अलावा कई बैंक ऑफर (bank offers) भी दिया जा रहा है। अगर आप Axis Bank Credit Card EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप इस टैबलेट पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
ये भी पढ़िए- Tech News: 50 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा iPhone 14 और iPhone 14 Plus; जानिए