National News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ग्वालियर-सुमावली रेल मार्ग (Gwalior-Sumawali rail route) का वर्चुअल शुभारंभ कर रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर मेमू रेलगाड़ी (MEMU train) को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुमावली (Gwalior railway station to Sumawali) के लिये रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मेला मैदान पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम से नव स्थापित ग्वालियर-सुमावली (Gwalior railway station to Sumawali) रेल मार्ग का वर्चुअल शुभारंभ कर रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर मेमू रेलगाड़ी (MEMU train) को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुमावली (Sumavali) के लिये रवाना किया। बिरला नगर रेलवे स्टेशन से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मेमू ट्रेन (MEMU train) में बैठे और आम यात्रियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सुमावली रेलवे स्टेशन पहुँचे। ग्वालियर – सुमावली (Sumavali) रेलमार्ग के बीच स्थित बिरला नगर, रायरू, बामोर गाँव व अम्बकेश्वर स्टेशन पर स्थानीय निवासियों ने हर्षोल्लास व उमंग के साथ मेमू ट्रेन (MEMU train) का भव्य स्वागत किया।
मेमू ट्रेन (MEMU train) 3 अक्टूबर से प्रतिदिन अपने समयानुसार संचालित होगी। यह ट्रेन सुमावली (Sumavali) के दिन में तीन (three trips a day) फेरे लेगी।
ये भी पढ़िए-