Job News: मध्य प्रदेश सीएससी (Madhya Pradesh CSC) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से भू-गर्भ विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक या खनिकर्म यांत्रिकी में पत्रोपाधि (diploma) प्राप्त किया होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। एमपी सरकार के खनिज साधन विभाग में खनि निरीक्षक (Mining Inspector) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने जारी की है। आयोग द्वारा 27 सितंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.32/3023) के अनुसार कुल 19 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 6 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं, जबकि शेष पद मध्य प्रदेश की मूल निवासी (natives of Madhya Pradesh) आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।
आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होनी है और आयोग ने अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित की है। mponline.gov.in पहल पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ये भी पढ़िए- Job News: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन; जानिए