Ministry of Coal: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) का उत्पादन 51.44 मिलियन टन हुआ और इसमें 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई, सितंबर तक कुल मिलाकर 462.32 मिलियन टन कोयले की ढुलाई (coal transported) की गई।
कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने सितंबर 2023 के दौरान कुल कोयला उत्पादन (coal production) में भारी बढ़ोतरी अर्जित की है और 67.21 मिलियन टन कोयले का उत्पादन (coal production) हुआ है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में हुए 58.04 मिलियन टन के आंकड़े से अधिक है। इस प्रकार उत्पादन में 15.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) का उत्पादन (coal production) सितंबर 2023 के दौरान बढ़कर 51.44 मिलियन टन हुआ, जो सितंबर 2022 में हुए 45.67 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में कहीं अधिक है। इस प्रकार उत्पादन में 12.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। सितम्बर, 2023 तक कोयले का संचयी उत्पादन भारी वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में (सितंबर 2023 तक) 428.25 मिलियन टन हुआ है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के दौरान हुए 382.16 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 12.06 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) लगातार कोयला उत्पादन (coal production) और ढुलाई (coal transported) को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे देश के निरंतर विकास और समृद्धि में योगदान देने वाले विश्वसनीय और लचीले ऊर्जा क्षेत्र के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़िए-