PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम (monthly radio programme), मन की बात के नौ साल पूरे होने पर एक अध्ययन साझा किया है, जिसमें कार्यक्रम में शामिल कुछ विषयों और उनके सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया-“आज #MannKiBaat के 9 साल पूरे हुए हैं। @TheOfficialSBI और @iimb_official ने कार्यक्रम का एक दिलचस्प अध्ययन किया है, जिसमें कार्यक्रम में शामिल कुछ विषयों और उनके सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है। यह आश्चर्यजनक है कि कैसे हमने इस माध्यम के जरिये विभिन्न जीवन यात्राओं और सामूहिक प्रयासों का उत्सव मनाया है।
भारतीय स्टेट बैंक और आईआईएम बेंगलुरु (State Bank of India and IIM Bengaluru) के एक शोध कार्य में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम (Prime Minister’s Mann Ki Baat program) के 105 एपिसोड (105 episodes) के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है।
Today, as #MannKiBaat completes 9 years, here is an interesting study by @TheOfficialSBI and @iimb_official which highlights some of the themes covered and their societal impact. It is amazing how we have celebrated several life journeys and collective efforts through this…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023
ये भी पढ़िए-












