Bollywood News: अनिल और डिंपल (Anil and Dimple) ने इस गाने में इतना रोमांस भर दिया है की आज भी इस गाने को देखना लोग पसंद करते हैं।
हालाँकि फिल्म निर्माता ने इस गाने का इस्तेमाल पब्लिसिटी (publicity) के लिए नहीं किया था। बॉलीवुड (Bollywood) में साल 2015 का अंत और साल 2016 की शुरुआत में हेट स्टोरी 3, क्या कूल हैं हम 3, मस्तीजादे, जैसी फिल्में रिलीज़ हुई। बेहद बोल्ड सीन्स की वजह से यह फिल्मे हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रही। लेकिन ऐसा नहीं है की अब अचानक से बॉलीवुड में बोल्ड फिमें बनाई जा रही हैं।
1990 में रिलीज़ हुई फिल्म माया मेमसाब (Maya Memsaab) के बोल्ड सीन के बारे में बताया था। शाहरुख़ खान और दीपा साही ने इस फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिया था।
ये भी पढ़िए- Bollywood News: बंद कमरे में ऐसे फिल्माए जाते हैं बॉलीवुड के हॉट, सेक्सी एंड बोल्ड सीन्स; जानिए