MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शूटिंग अकादमी भोपाल के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तौमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) और आशी चौकसे (Ashi Chowksey) का केबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि 19वीं एशियन गेम्स, हांगझोऊ चायना में 23 सितंबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 के दौरान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) द्वारा रायफल विधा में 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक, इस प्रकार कुल 4 पद अर्जित किए। खिलाड़ी ऐश्वर्य ने 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया। आशी चौकसे (Ashi Chowksey) ने रायफल विधा में 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक इस प्रकार कुल 3 पदक अर्जित किए। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और प्रदेश के युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रयास करने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chouhan) ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए गौरव का विषय है। केबिनेट के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएँ दीं।
ये भी पढ़िए-