Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले की मंसूरपुर थाना पुलिस (Mansoorpur police station) ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी (changing ATM cards) से पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार (arrested) किया है।
उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। अगर आप एटीएम जाते हैं और वहां से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। एटीएम में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले कई गिरोह मुजफ्फरनगर और बागपत के क्षेत्रों में सक्रिय हैं। ऐसे ही एक अन्तर्राज्यीय गिरोह (interstate gang) को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना मंसूरपुर पुलिस (Mansoorpur police station) ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया है। उनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड, 40 हजार रुपए नकद, एक पीओएस मशीन (जिसमें होल्ड धनराशि 74 हजार रुपए) और एक बुलेट बाइक को बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (Rural) सत्यनारायण प्रजापत (Satyanarayan Prajapat) ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर शाहपुर (Shahpur) कट पर स्थित गुरुकुल स्कूल (Gurukul School) के पास से अभियुक्त रवि और संदीप को गिरफ्तार (arrested) किया है।
ये भी पढ़िए-