National News: आयुष राज्य मंत्री ने कोलकाता में होम्योपैथी सम्मेलन का उद्घाटन किया; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

National News: केंद्रीय आयुष (Union Minister of State for AYUSH) और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (Women and Child Development) ने “सर्वजन्य स्वास्थ्य (Health for All)” का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से कोलकाता (Kolkata) में होम्योपैथी (Homeopathy) पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन (Inaugurated) किया।

इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय होम्योपैथी (Homeopathy) अनुसंधान परिषद द्वारा डॉ. अंजलि चटर्जी (Dr. Anjali Chatterjee) क्षेत्रीय होम्योपैथी (Homeopathy) अनुसंधान संस्थान के माध्यम से पूर्वी क्षेत्र के एक कार्यक्रम के रूप में किया गया था, जिससे कि होम्योपैथी (Homeopathy) को एक ऐसे चरण में ले जाया जा सके जहां पर यह रोगियों के उपचार, कल्याण, स्वास्थ्य संवर्धन और बीमारी की रोकथाम के लिए प्राथमिक विकल्प बन जाए – जिसका प्राथमिक लक्ष्य ही “सर्वजन्य स्वास्थ्य (Health for All)” है।

यह प्रयास भारत के लिए होम्योपैथी (Homeopathy) की शिक्षा (education), अभ्यास एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसमें यह सुनिश्चित करने की दृढ़ प्रतिबद्धता समाहित है कि सभी उपचार व दृष्टिकोण (all treatments and approaches) उच्च-गुणवत्ता तथा साक्ष्य-आधारित मापदंडों पर आधारित हों।

 

ये भी पढ़िए-

National News: एकलव्य शिक्षा विकास योजना तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिए लाभप्रद; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News