National News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शहडोल जिले (Shahdol district) के प्रवास के दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा (Shahdol-Nagpur Express train service) को प्लेटफार्म नम्बर-3 (platform number 3) से हरी झंडी (Flagged) दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा (Shahdol-Nagpur Express train service) प्रतिदिन शहडोल से नागपुर (Shahdol to Nagpur) के लिए प्रातः 6ः00 बजे (6:00 am) चलाई जाएगी। साथ ही इस ट्रेन सेवा के प्रारंभ हो जाने से शहडोल (Shahdol) संभाग सहित क्षेत्र के लोगों को नागपुर तक आने जाने के लिए आसानी होगी। इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम अमिता चपरा, विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, रेलवे विभाग के डीआरएम प्रवीण पाण्डेय, एआरएम प्रसन्ना लोध, जनप्रतिनिधि कमल प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जनजातीय आयोग नरेन्द्र मरावी, रामदास पुरी, पूर्व विधायक प्रमिला सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा (Shahdol-Nagpur Express train service) प्रतिदिन शहडोल से नागपुर (Shahdol to Nagpur) के लिए प्रातः 6ः00 बजे (6:00 am) चलाई जाएगी।
ये भी पढ़िए-