Lifestyle News: इस नवरात्री (Navratri) अगर आप भी बंगाली लुक (Bengali look) में तैयार होने का सोच रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के लुक आईडियाज (ideas from these actresses) ले सकती हैं।
भारत के कौने कौने में इस पर्व को अलग अलग तरह से मानाया जाता हैं, खासतौर पर पश्चिम बगांल (West Bengal) में। इस दौरान बंगाल में महिलाएं (women in Bengal dress) बंगाली साड़ी में सज धज कर मां दुर्गा की पूजा (Bengali sarees and worship Goddess Durga) करती हैं। इस अवसर पर बगांल में लाल और सफेद साड़ी पहनने को विशेष महत्व दिया जाता है।ज्यादातर महिलाएं दुर्गा पूजा के समय इस तरह की साड़ियां पहनती हैं।
उदयातिथी के आधार पर इस बार शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri) का त्योहार 15 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में लोग माता रानी की विधीवत् पूजा-आराधना (worship Mata Rani ritually) करते हैं।
करीना कपूर
इस तरह की साड़ी बंगाल में काफी प्रसिद्ध मानी जाती है। इस साड़ी में आप बंगाली औरतों जैसी ही खूबसूरत लगेंगी।
मौनी रॉय
अगर आप मौनी की बंगाली साड़ी लुक (Bengali saree look) को अपनाना चाह रहे है तो आप एक्ट्रेस की शादी के दौरान पहनी गई साड़ी को कैरी कर सकती है। इस साड़ी के साथ ज्वेलरी मेंडेटरी नही है अगर आप पहनना चाह रही तो आप लाइट ज्वेलरी को कैरी कर सकती है।
ये भी पढ़िए-