Singrauli Breaking: सिंगरौली विधानसभा 80 (Singrauli Assembly 80) के विधायक राललल्लू वैश्य (MLA Ralallu Vaish) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों की पुस्तिका का किया विमोचन किया है।
विमोचन की गई सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र (Singrauli assembly constituency) के विकास कार्यों की इस पुस्तिका का नाम विकास पत्र (Vikas Patra) रखा गया है। इस पुस्तिका में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर (District Hospital cum Trauma Center) से लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय, माइनिंग कालेज, सिंगरौलिया में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज से लेकर अन्य तमाम प्रकार के कार्य शामिल हैं।
सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र (Singrauli assembly constituency) की इस विकास पुस्तिका विकास पत्र का विमोचन सोमवार की सुबह विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य (MLA Singrauli Ramlallu Vaish) ने बैढन स्थित अपने कार्यालय में किया। इस दौरान परिक्षेत्र के आम-खास जन भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए- Singrauli Ncl News: सीबीआई के छापे बाद मिनीरत्न एनसीएल ने बदला ब्लॉक-बी का जीएम; जानिए