Bollywood News: फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), दीया मिर्जा (Dia Mirza), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म ‘धक धक (Dhak-Dhak)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), दीया मिर्जा (Dia Mirza), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘धक धक (Dhak-Dhak)’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर का काफी दिनों से इंतजार था, अब वो खत्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए। तो चलिए अब बिना देर किए जानते है फातिमा सना शेख और दीया मिर्जा की इस लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर कैसा है।
फिल्म ‘धक धक’ ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आज यानी 9 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। रत्ना पाठक (Ratna Pathak) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की मच अवेटेड फिल्म ‘धक धक’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी खुश दिखाई दिए।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: Salman Khan ने भांजी अलीजेह अग्निहोत्री संग शेयर कीं तस्वीरें; जानिए खबर












