National News: राजस्थान में 810 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सौर फोटोवोल्टिक विद्युत परियोजना हुई हासिल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

National News: एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited), कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के तहत एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र (Navratna Central Public Sector) उपक्रम है। इसने राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (RRVUNL) से 810 मेगावाट सौर पीवी परियोजना क्षमता (MW solar PV project capacity) हासिल की है।

एनएलसीआईएल (NLCIL) ने राजस्थान के बीकानेर जिले की पुगल तहसील में आरआरवीयूएनएल (RRVUNL) के 2000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क परियोजना (MW Ultra Mega Solar Park project) को विकसित करने के लिए दिसम्बर 2022 में आरआरवीयूएनएल (RRVUNL) द्वारा निकाले गए 810 मेगावाट निविदा की पूरी क्षमता को सफलतापूर्वक हासिल (successfully achieved) कर लिया है। इस परियोजना का आशय-पत्र आरआरवीयूएनएल (RRVUNL) द्वारा जारी कर दिया गया है। यह उपलब्धि स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के लिए एनएलसीआईएल (NLCIL) की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Limited) ऊर्जा क्षेत्र में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में एक अग्रदूत कपंनी रही है। इसकी लिग्नाइट उत्पादन में भारी हिस्सेदारी है और यह थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा (thermal and renewable energy generation) उत्पादन में भी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभा रही है।

अधिक जानकारी के https://www.nlcindia.in पर जाएं।

ये भी पढ़िए-

National News: रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग विशेष अभियान 3.0 के लिए तैयार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News