Tech News: हर साल यूं ही नहीं बनाए जाते हैं नए iPhone, कबाड़ डिवाइस का भी होता है इस्तेमाल; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होग कि एपल (Apple) हर साल अपने यूजर्स (users) के लिए एक नया आईफोन लाता है। इस साल यूजर्स को iPhone 15 Series का तोहफा मिला है।

इससे पहले साल iPhone 14 Series को लाया गया था। क्या आपके जेहन में भी कभी सवाल आया कि एपल (Apple) हर साल नया फोन क्यों लाता है? टिम कुक (Tim Cook) ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। कुक (Tim Cook) ने कहा कि बहुत से यूजर्स के लिए हर साल एक नए फोन की जरूरत होती है, ऐसे में एपल के साथ यूजर्स की यह जरूरत हर साल एक नए बदलाव के साथ पूरी होती है।

इसके अलावा, यूजर्स के पास पुराना आईफोन एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) के साथ लौटाने का भी ऑप्शन होता है।

 

ये भी पढ़िए- Tech News: Xiaomi दे रहा एक्स्क्लूसिव फेस्टिव डील, 13 हजार से ज्यादा का सीधा होगा फायदा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV