Singrauli Breaking: सिंगरौली सोमवार को जयंत मोरवा मार्ग (Jayant Morwa road) में दिल दहला देने वाला एक खतरनाक हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर (trailer) की टक्कर से क्षतिग्रस्त कार हुई इस हादसे में एक बेलगाम ट्रेलर (unbridled trailer) जो कि मोरवा से जयंत (Morwa towards Jayant) की ओर जा रहा था, वह काफी तेज रफ्तार में था। जब ये ट्रेलर मुड़वानी डैम एरिया (Mudwani Dam area) के पास ढलान में पहुंचा तो इसकी रफ्तार और भी अधिक हो गई। जिससे सामने से आ रही एक कार को पहले तो इस बेलगाम ट्रेलर (unbridled trailer) ने टक्कर मारी। कार को टक्कर चालक के पीछे तरफ दरवाजे पर मारी जिससे कार के चालक को जोरदार झटका लगा व मामूली चोटें आयी हैं। फिर इस टक्कर से बेलगाम ट्रेलर (unbridled trailer) पहले से अधिक अनियंत्रित हो गया और वह सामने चढ़ाई चढ़ रहे एक अन्य
लोड ट्रेलर पर भी जाकर टकरा गया। ये दूसरी वाली टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोयला लोड ट्रेलर के चालक तरफ के हिस्से के तो परखच्चे ही उखड़ गए
दोनों ट्रेलरों के क्रमांक यूपी 64 एटी 1104 और यूपी 64 एटी 3160 बताया जा रहा है
आगे का हिस्सा एक प्रकार से चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कि इस सिलसिलेवार हादसे में जो बेलगाम ट्रेलर था, उसी के चालक को गंभीर चोटे लगी हैं और अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं। हादसे में शामिल दोनों ट्रेलरों के क्रमांक यूपी 64 एटी 1104 और यूपी 64 एटी 3160 बताया जा रहा है, जबकि कार का नंबर अज्ञात (unknown) है।
यह खतरनाक हादसा दोपहर करीब 1 से 2 बजे के दरमियान हुआ है
ऐसे में इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले कोल ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों व सामान्य वाहनों की खासी भीड़ मौके पर एकत्र हो गयी और काफी देर तक जाम लगा रहा। हालांकि, काफी देर की मशक्कत जब जाम खुला तो आवागमन सुचारू हो गया। वहीं, इस हादसे को लेकर जयंत पुलिस का कहना है कि चौकी में इस संबंध में कोई शिकायत तो अभी तक नहीं आयी है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल के ब्लॉक बी में सीबीआई का छापा; जानिए