International News: हमास का इजराइल (Israel) को चौंका देने वाला हमला और एक के बाद एक रॉकेट (rockets) दागे जा रहे थे। हर तरफ विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही थी।
इजराइलियों (Israel) को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अचानक ये क्या हो गया? इजराइल सरकार (Israeli government) ने इमरजेंसी घोषित कर दी। ऐसे वक्त में एक इजराइली (Israel) महिला ने स्थानीय स्तर पर मोर्चा संभाला। वह घर-घर जाकर लोगों को बुला रही थी और उन्हें हथियार थमा रही थी। शायद उसको पता चल गया था कि आगे क्यो होने वाला है। उसका अंदाजा भी सही साबित हुआ। आतंकियों का सफाया करने के बाद IDF की टीम ने गांव को खाली करा लिया, अब इनबल तेल अवीव के एक होटल में रुकी हैं, 9 अक्टूबर को उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया। यहां मेयर रॉन हुल्दाई ने उन्हें बधाई दी।
सोशल मीडिया पर भी इनबल की तारीफ की है और दर्जनों लोगों की जान बचाने के लिए आभार जताया है। इजराइल (Israel) के विदेश मंत्रालय की ओर से इनबल की तारीफ की गई है
ये भी पढ़िए- International News: हिजबुल्लाह ने ली इजरायल पर मोर्टार हमले की जिम्मेदारी; जानिए












