International News: ‘इजराइल में हमास के हमले पर भारतीय सेना की पैनी निगाह, डिटेल में कर रही स्टडी’, सूत्रों का दावा।

By
On:
Follow Us

International News‘इजराइल (Israel) में हमास के हमले (attack by Hamas) पर भारतीय सेना की पैनी निगाह दिखाइ पड़ रहे हैं। डिटेल में स्टडी (Studying in detail) कर रही है।

फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास (Palestinian extremist group Hamas) की ओर से इजराइली ठिकानों (Israeli targets) पर किए गए हमलों पर भारतीय सेना की पैनी नजर है. सूत्रों ने बताया है कि सेना के शीर्ष अधिकारी हमास के हमले का विस्तार से अध्ययन कर रहे हैं. हमास के हमले के पैटर्न को समझ कर भविष्य में इस तरह के संभावित हमले से बचाव की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. इसलिए इसका विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अक्टूबर के तीसरे हफ्ते भारतीय सेना के कमांडरों (Indian Army commanders) का सम्मेलन होना है. उस दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा की संभावना है।

 

ये भी पढ़िए-

International News: हिजबुल्लाह ने ली इजरायल पर मोर्टार हमले की जिम्मेदारी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV