Singrauli News: जोसेफ स्कूल में बिशप का अभिनंदन समारोह आयोजित; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: एनटीपीसी शक्तिनगर (NTPC Shaktinagar) के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल (St. Joseph School) में इलाहाबाद सोसायटी ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद डॉयसिस के नवनियुक्त श्रद्धेय एवं पूज्य बिशप लुइस मस्करेन्हस (Luis Mascarenhas) के प्रथम विद्यालय आगमन पर भव्य आयोजन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय बैंड (school band) द्वारा सलामी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा, वरिष्ठ शिक्षकों एवं छात्र परिषद के सदस्यों ने उत्साहपूर्ण तथा जोशीले अंदाज में आगवानी की तथा विद्यालय के शताधिक छात्र प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अपना आदरभाव प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में केजी के बच्चों द्वारा मनमोहक स्वागतनृत्य प्रस्तुत कर साना साना हाथों से अभिनंदन किया। शिक्षक बीजू वर्गीसव (Biju Varghese) ने बिशप का परिचय प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के सौजन्य से अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए अपना आभार ज्ञापित किया।

समारोह में समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान (national anthem) के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली विधायक ने किया अपने कार्यकाल का आखिरी भूमि पूजन, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News