National News: दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन (Raghunathpur station) के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात दस बजे के आसपास डिरेल हो गई।
जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि कई जगहों पर पटरियां टूटी हुई थी। यह जानकारी सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।इस रेल हादसे की वजह की सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन क्या इस हादसे को लेकर साजिश रची (conspired) गई थी? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कई जगहों पर पटरियां टूटी (tracks broken ) हुई मिली। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अधिकारियों ने यह नहीं कहा कि पटरियां टूटने से ही यह हादसा हुआ है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (North East Express train) के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़िए- National News: इजरायल के विरोध में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने निकाला मार्च; जानिए