Tech News: iPhone 15 series में पेश हुआ डायनेमिक आइलैंड फीचर (Dynamic Island feature) भा रहा है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है।
इस फीचर का इस्तेमाल आईफोन यूजर्स (iPhone users) तो कर ही रहे हैं लेकिन अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।एंड्रॉइड यूजर्स (Android users) के लिए Dynamic Island – iOS Notch, Dynamic Island iOS 16 और Dynamic Island – dynamicSpot जैसे ऐप्स की सुविधा मौजूद है।
आईफोन वाले इस फीचर को बहुत से एंड्रॉइड यूजर्स (Android users) खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए- Tech news: 12GB Ram वाले OPPO Find N3 Flip का खत्म होने जा रहा इंतजार; जानिए