National News: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़; जानिए

By
On:
Follow Us

National News: पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum district) के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र (Naxal-affected Goilkera police station) में आज सुबह पुलिस और नक्‍सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ (fierce encounter) हो गई।

मुठभेड़ (fierce encounter) के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मुठभेड़ (fierce encounter) में सफलता मिली है क्‍योंकि कई नक्‍सली घायल हुए हैं। हालांकि इस मुुठभेड़ (fierce encounter) की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घने जंगल में अधिकारियों से संपर्क भी नहीं हो पाया है।

इस घटना में पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। कई नक्सलियों (Naxalites) के घायल होने की बात कही जा रही है।

 

ये भी पढ़िए- National News: फलस्तीनी आतंकियों के लिए चंदा मांग रहा था UP पुलिस का सिपाही, जांच में जुटी एजेंसी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News