Singrauli News: परिजन ने पढऩे को कहा तो 10 वर्षीय बालक ने लगा ली फांसी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मोरवा थाना क्षेत्र (Morwa police station area) में एनसीएल कॉलोनी (NCL Colony) निवासी एक दस वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

बताया जा रहा है कि मासूम बालक ऋषि उर्फ इंद्रेश सिंह (Rishi alias Indresh Singh) पिता गुमान सिंह (Guman Singh) उम्र 10 साल कक्षा चौथी में पढ़ाई कर रहा था। रोज की तरह बालक को उसके परिजन कोचिंग क्लास (coaching class) छोडऩे गये तो कोचिंग के शिक्षक ने शिकायत की कि ऋषि पूरी किताबें लेकर नहीं आता है। बालक के परिजन बेटे को लेकर घर पहुंचे और बेटे से पढ़ाई करने तथा कोचिंग में पूरी किताबें लेकर जाने की बात पर थोड़ा डांट दिया।

बस यही बात बालक को नागवार गुजरी और जब मां दूसरे कमरे में जाकर काम करने लगी, तभी बालक घर के स्टोर रुम (store room) में गया और वहां पर लगी पाइप में टुपट्टे से फांसी लगा ली।

सदमे में है परिवार

मासूम बालक द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना से उसका पूरा परिवार सदमे में है। माता-पिता को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि कल तक जो बालक घर में हंसता खेलता था। अब वह इस दुनिया में नहीं है। बताया जा रहा है कि ऋषि का एक बड़ा भाई है जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है। पिता एनसीएल कर्मी हैं। जिस समय ऋषि फांसी पर झूला, उस समय पिता ड्यूटी पर गए थे और बड़ा भाई भी घर पर नहीं था। मासूम बेटे द्वारा फांसी लगाए जाने से मां बेहाल है। मां को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि जरा सी बात पर उनका बेटा इस तरह की हरकत करेगा।

परिजनों को संवेदनशील बनने की जरुरत

दस वर्षीय बालक द्वारा जो आत्मघाती कदम (suicidal step) उठाया गया है, उससे पूरे जिले के लोग दुखी हैं। आज के आधुनिक युग में बच्चे भी हर तरह की जानकारी रखते हैं, लिहाजा इस तरह की घटना दोबारा किसी के साथ न हो, इसलिये बच्चों के परिजनों को संवेदनशील होने की जरुरत है। छोटे बच्चे अगर पढ़ाई नहीं करते व बड़ों की बात नहीं मानते को उन्हें प्यार से बातों को समझायें। बच्चों के साथ कभी भी सख्ती से पेश न आयें, घर का माहौल फ्रेंडली रखें ताकि बच्चों को कोई परेशानी भी हो तो वे शेयर कर सकें।

इनका कहना है..

दस साल के बालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पढ़ाई की बात को लेकर मां ने डांट लगाई थी, उसी के बाद बालक ने यह कदम उठाया है। -अशोक सिंह परिहार, TI

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: हत्या व लूट के आरोपी को छत्तीसगढ़ से ले आई पुलिस; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV