Bollywood News: एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) का रैंप वॉक का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और अब सबा आजाद ने इस पर रिप्लाई किया है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) अक्सर सुर्खियों में बने रहे हैं। दोनों ने भले ही अपने प्यार को पब्लिकली स्वीकार ना किया हो लेकिन आए दिन एक-दूसरे के साथ नजर आथे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Saba Azad) जब भी एक साथ नजर आते हैं तो लव कपल के अंदाज में पोज देते नजर आते हैं। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) हाल में काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, सबा आजाद (Saba Azad) के रैंप वॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और वह ट्रोल हो गईं। यहां तक कि लोगों ने सबा आजाद को पागल बताकर थेरेपी लेने के लिए कह दिया। इस पर सबा आजाद (Saba Azad) ने रिप्लाई किया है।
गौरतलब है कि सबा आजाद (Saba Azad) का हाल ही में लेक्मे फैशन वीक से रैंप वॉक के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में सबा आजाद हाथ में माइक लिए रैंप पर झूमती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: Tiger 3 ट्रेलर रिलीज से पहले वायलेंट हुए Salman Khan; जानिए खबर