Singrauli News: वोट देने के पहले सोच-समझ लें और ईमानदार प्रत्याशी को चुनें: संदीप शाह

By
On:
Follow Us

Singrauli News: ग्राम गोभा (village Gobha) के बलसोता मार्केट (Balsota Market) में आयोजित स्वाभिमान सभा (Swabhiman Sabha organized) में गत दिवस जिला पंचायत सदस्य व आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश पदाधिकारी संदीप शाह (Sandeep Shah) शामिल हुये।

यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुये अपील की कि जनता ईमानदार विधायक (honest MLA) को चुने। उन्होंने कहाकि जिले में 29 से औद्योगिक इकाईयां व पावर प्लांट संचालित हैं, लेकिन इनमें नौकरी पाने के लिए परिक्षेत्र के युवाओं व जरूरतमंदों को दर-दर भटकना पड़ता है। जिले में कई गांव हैं और मुख्यालय से करीब 20 से 25 मिनट की दूरी पर स्थित गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। जबकि प्रदेश की सत्ता संभालने वालों के ही विधायक, सांसद यहां जिले में हैं। ऐसे में उन्हें परिक्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने, बिजली दिलाने और अन्य मूलभूत जरूरतों की पूर्ति कराना कोई बड़ी बात नहीं। इसके बाद भी इन सभी ने सिंगरौली की जनता (people of Singrauli) के हितों को नजरअंदाज कर परेशान होने छोड़ दिया। इसलिए अब जब आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) दौरान आप सबकी समस्याओं को सुनने व जरूरतों को पूरा करने वाले जनप्रतिनिधि चुनने का खास अवसर आ रहा है, तो आप लोग सोच-समझकर ही वोट दें।

वहीं, इससे पहले सभा की शुरूआत में श्री शाह का ग्रामीणों ने स्वागत भी किया।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: जिला अधिवक्ता संघ आगामी चुनावी तैयारियों में जुटा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV