Tech News: डुअल सिम वाले Oppo Find N3 Flip में 6.8 इंच फुल HD (1,080×2,520 पिक्सल) LTPO इनर स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है।
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने Find N3 Flip को भारत में लॉन्च किया है। इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में MediaTek का ऑक्टाकोर Dimensity 9200 चिपसेट 12 GB के RAM के साथ है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इस Oppo स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 94,999 रुपये का है। यह क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक और स्लीक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़िए-
Tech News: Jio का सबसे सस्ता 4G फोन JioBharat B1 महज 1299 रुपये में लॉन्च; जानिए खबर