Tech News: एक बार चार्ज करने पर 161 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकल Teleport Ride हुई लॉन्च।
Teleport ने नई इलेक्ट्रिक बाइसाइकल Teleport Ride को पेश किया है। कनाड़ा आधारित इस स्टार्टअप की यह पहली इलेक्ट्रिक साइकल है। इसमें 750W की रियर हब मोटर है। यह 1200W तक की अधिकतम आउटपुट दे सकती है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 36V 11.4 Ah की है। जिसकी मदद से यह ई-बाइक सिंगल चार्ज में 161 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकती है। इलेक्ट्रिक साइकल में यह रेंज काफी ज्यादा मानी जाती है जिसके कारण यह Teleport Ride की खासियत भी बन जाती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Teleport Ride को इंडिगोगो प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत प्लेटफॉर्म पर 1899 डॉलर (लगभग 1,58,000) रुपये है। कहा गया है कि इलेक्ट्रिक साइकल की डिलीवरी फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़िए-
Tech News: Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Go की भारत में शुरू हुई बिक्री; जानिए खबर