Cricket News: भारत-पाकिस्तान India–Pakistan मैच शुरू होने से पहले एक रंगारंग म्यूजिक कार्यक्रम भी रखा गया है। सेरेमनी दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी।
भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) महामुकाबले में अब बस कुछ ही देर का समय रह गया है। भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर आज रहेंगी, क्योंकि बात भारत-पाकिस्तान की है। दोनों ही देश चिर प्रतिद्वंदी हैं और आज दोनों देशों की टीमें वर्ल्ड कप 2023 में फिर आमने सामने हैं। 1 लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज का नजारा कुछ अलग ही होने वाला है। महामुकाबले की स्टेज तैयार हो चुकी है और क्रिकेट फैंस इस पर नजरे गड़ाए बैठे हैं।
आज का ये मैच सिर्फ एक भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट मैच नहीं है, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के लिए जश्न मनाने का एक मौका भी बनकर आया है। जो भी टीम जीतेगी उसका जोश इस जीत के बाद सातवें आसमान पर होगा।
ये भी पढ़िए-