Singrauli News: साधू का रूप धारण कर सीधी में छिपा सिंगरौली का आरोपी गिरफ्तार, जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के मोरवा थाना (Morva Thana) क्षेत्र में 17 साल पहले एक वारदात के मामले को लेकर कोर्ट की पेशी से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को मोरवा थाना (Morva Thana) पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मोरवा पुलिस (Morva Police) के अनुसार, आरोपी विष्णु बहादुर सिंह पिता सूबेदार सिंह पुलिस से बचने के लिए साधू का वेश धारण कर लिया था और वह लंबे समय से सीधी जिले के खड्डी मे रह रहा था। आरोपी के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो मोरवा पुलिस (Morva Police) की एक टीम सीधी के खड्डी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई।

मोरवा पुलिस (Morva Police) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साल 2007 में धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज हुआ था।

उक्त आरोपी के ऊपर सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी द्वारा दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) लंबे समय से प्रयास कर रही थी लेकिन मोरवा पुलिस (Morva Police) कामयाब नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है कि कई बार न्यायालय में उपस्थित होने के लिए आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था लेकिन वह पुलिस और न्यायालय को गुमराह कर रहा था।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: थाना सरई परिसर में आगामी त्यौहार व आचार संहिता को लेकर शांति समिति बैठक का किया गया आयोजन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News