International News: हमास ने लड़की को बनाया बंधक लैंडलॉर्ड ने बॉयफ्रेंड से किराया भरने को कहा; जानिए

By
On:
Follow Us

International News: इजरायल-हमास जंग के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई लड़की के मकान मालिक ने उसके रूममेट से किराया मांगा है. किडनैप लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी.

मकान मालिक ने उसके बॉयफ्रेंड को धमकी दी है कि वह उसके हिस्से का भी किराया दे, नहीं तो उसका सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया जाएगा. बता दें कि लड़की भी उसी म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा थी, जिसमें हमास आतंकियों द्वारा 250 लोगों को मार डाला गया और कइयों को बंधक बना लिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की पहचान इनबार हाइमन (27) के रूप में हुई है. वह सुपरनोवा म्यूजिक फेस्ट में शामिल होने गई थीं, जहां हमास आतंकियों ने 250 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी, और कुछ लोगों को किडनैप किया था. इनबार भी उन्हीं लोगों में शामिल है जिन लोगों का अपहरण हुआ था.

हाइमन के बॉयफ्रेंड की पहचान नोआम एलन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने एक मैसेज के जरिए बचा हुआ किराया देने को कहा था. जब मैंने उनको बताया कि इनबार किडनैप हो गई है तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप यहां रहकर मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं, लड़की का किराया देने के लिए उनके माता-पिता से बात कर लें. रिपोर्ट के मुताबिक नोआम पर 2500 शेकेल (लगभग 630 यूएस डॉलर) किराया बकाया है.

पिता ने मकान मालिक से बात की

जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक एलन के पिता ने मकान मालिक से बात की, और अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “मैं 52 साल का हूं. मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे हालातों का सामना करना पड़ेगा. मैंने इसे इसलिए पोस्ट किया ताकि अपार्टमेंट मालिक अन्य लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करने पहले से सावधान रहें और दो बार सोचें. कोई भी माफ नहीं करेगा. मैंने जानबूझकर उनका नाम और फोन नंबर नहीं दिखाया है ताकि उन्हें माफी मांगने का समय मिल सके. जब तक इनबार इजराइल वापस नहीं आ जाती, मैं उनकी बात नहीं सुनना चाहता.”

मकान मालिक की पहचान

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, मकान मालिक की पहचान आरोन रीस के रूप में हुई है. उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने पैसे के लिए ऐसी कोई मांग नहीं की. उन्होंने कहा, “मैं परिवार के दुख में शामिल हूं, मैं भी चाहता हूं कि उनकी बेटी सुरक्षित और जितनी जल्दी हो सके वापस आ जाए।

 

ये भी पढ़िए- International News: इजरायल हमास महायुद्ध में अब तक का पूरा अपडेट; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV