Tech News: OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशंस लीक; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: OnePlus Ace 2 Pro खासतौर पर चीन में काफी लोकप्रिय है, जिसके चलते स्टॉक भी काफी तेजी से खत्म हो रहा है।

OnePlus कथित तौर पर एक नए Ace सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnePlus Ace चीनी बाजार में सबसे लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक है। OnePlus Ace 2 Pro खासतौर पर चीन में काफी लोकप्रिय है, जिसके चलते स्टॉक भी काफी तेजी से खत्म हो रहा है। वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन पिछली जनरेशन के ऐस सीरीज स्मार्टफोन के मुकाबले अपग्रेड हो सकता है। आइए आगामी OnePlus Ace सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

OnePlus ने ऐस 3वी के लिए क्वालकॉम ऑप्शन का चयन किया है। अफवाहों के अनुसार, फोन SM7550 चिप से लैस होगा जो कि TSMC के 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।

 

ये भी पढ़िए-

Tech news: Mahindra लॉन्च करने जा रही है ये 2 धाकड़ SUV; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News