National News: इस रामलीला कमेटी में लीला का 55वां साल है। कई तरह के किरदार लीला में निभा चुका हूं। 20 साल से रावण का किरदार निभा रहा हूं।
इस बार मंचन रोचक होने वाला है, क्योंकि लीला में मेरे समक्ष भगवान राम-लक्ष्मण की भूमिका में मेरे पोते होंगे। राम का किरदार निभाने जा रहे 22 वर्षीय रुद्राक्ष गुप्ता ने कहा कि मंचन को लेकर जुलाई से तैयारी कर रहे हैं। राम के किरदार के संवाद थोड़े कठिन हैं, मगर उम्मीद है कि लीला मंचन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। 19 वर्षीय आरव गुप्ता ने कहा कि पहली बार दादा के सामने लक्ष्मण की भूमिका में आमना-सामना होगा। इससे पहले रामलीला में दूसरे पात्र निभाए हैं। दिल्ली की रामलीलाओं में कहीं जुड़वा भाई बाली और सुग्रीव की भूमिका में दिखेंगे तो कहीं दादा रावण और उनके पोते राम-लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे।
मोरी गेट स्थित भारती आदर्श रामलीला कमेटी में रावण का किरदार निभाने वाले और मॉडल टाउन निवासी 74 वर्षीय महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह आठ वर्ष की उम्र से रामलीला मंचन कर रहे हैं।
जुड़वा भाई बाली और सुग्रीव के रोल में जान डालेंगे
अशोक विहार फेज-दो आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में बाली और सुग्रीव का किरदार निभाने जा रहे 24 वर्षीय जुड़वा भाई वरदान भारद्वाज और मानव भारद्वाज ने कहा कि किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। रामलीला में पहली बार यह मौका मिला है। इससे पहले कई दूसरे पात्र निभाए हैं। सात साल की उम्र से लीला मंचन कर रहा। बाली के किरदार में वरदान और सुग्रीव के किरदार में मानव दिखेंगे।
मंदिरों में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य जांचा
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की। इसके बाद मंदिर परिसरों में लगे स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच का लाभ उठाया। झंडेवाला देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख नंद किशोर सेठी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर चार-चार घंटे की शिफ्ट में सेवाएं दे रहे हैं। 285 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया।
ये भी पढ़िए- National News: ISRO के साथ काम करेंगे शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञाननंदा; जानिए क्या होगी ड्यूटी